सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब में हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सुरक्षा के लिए ज्ञापन प्रेषित किया।
रविवार को कार्यक्रम के संयोजक जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने दून तिराहे पर एकत्रित होकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला फूंका। जयेंद्र रमोला ने कहा कि सिख वह कौम हैं जिनके बलिदान से हिंदुस्तान की पहचान है। सिखों पर अगर पड़ोसी देश अत्याचार करेगा तो हिंदुस्तान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। एक ओर जहां पाकिस्तान लगातार दोस्ती की बात करता है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की नापाक हरकतें करता है जो कि शर्मनाक हैं। इस परिपेक्ष में सर्वदलीय समिति ने प्रधानमंत्री से सिखों की सुरक्षा व हमारे धर्म स्थलों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग की है।
इस अवसर पर जगजीत सिंह, महंत विनय सारस्वत, शिवमोहन मिश्र, अजीत सिंह, रमन प्रांत सिंह, अमरदीप सिंह, जगमोहन, जोगिंदर, मनजीत, कृपाल सिंह, परमजीत, दलजीत, जितेंद्र सिंह, ज्योति, मनदीप, चेतन चौहान, प्रदीप कोहली, जगत सिंह, जितेंद्रपाल, मधु जोशी, रामकुमार, अमरदीप, सतीश सिंह, कपिल शर्मा, विवेक तिवारी, रवनीत, रमन अरोड़ा, शूरवीर सिंह, यशपाल सिंह, निर्मल, नीलम, जगमोहन, विकी सेठी, मंगत सिंह, प्रीतपाल सिंह, अमरीक सिंह, नीरज सोंधी, गौरव राजपूत, रतन सिंह, आशु वर्मा, प्रिंस सक्सेना, अमित पाल, हरमीत सिंह, रंजन अंथवाल, हिम्मत सिंह, सुरेंद्र सिंह बेदी, मंगा सिंह, जयमल सिंह, भूषण रावल आदि मौजूद थे।
----
मेयर ने की गुरुद्वारा हमले की निंदा
मेयर अनिता ममगाईं ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पत्थरबाज कट्टर पंथियों की ओर से किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब पर हमला पूरे सिख समुदाय पर हमला है। कहा कि पाकिस्तान में सिक्खों पर अत्याचार किया जाना बेहद निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय के जरिए निश्चित ही पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।