हाईवे पर बह रहे सीवर से संक्रमण का खतरा

पुरानी चुंगी से कोयल घाटी तक सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इससे यहां संक्रमण का खतरा फैल गया है। सीवर से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो चुका है। नाले को सीवर लाइन से जोड़ने के बजाय खुला छोड़ दिया गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गई।


 

बता दें कि करीब एक माह पूर्व नगर निगम की ओर की से परशुराम चौक में बह रहे नाले को सीवर लाइन से जोड़ने का काम शुरू किया गया था। जिसका निर्माण काफी मशक्कत के बाद पूरा हो सका। निर्माण कार्य के दौरान यहां बह रहे नाले के सीवर को नगर निगम ने अन्य जगह शिफ्ट करने की बजाय उसे समीप स्थित एक मैदान में छोड़ दिया। इससे यहां मैदान के हालात काफी भयावह हो गए हैं और संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। मैदान में खड़ा एक ट्रक और एक कार सीवर में काफी हद तक डूब चुके हैं। यहां सीवर से उठती भयंकर दुर्गंध से दुकानदारों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। साथ ही आवाजाही करने वाले लोगों को भी नाक बंद कर चलना पड़ रहा है। लगातार बहता हुआ सीवर यहां स्थित खोखों के अंदर भी घुस गया है। जो बहते हुए कोयल घाटी तक जा पहुंचा है। इससे यहां के दुकानदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
----
परशुराम चौक के नाले को पुरानी चुंगी स्थित सीवर लाइन से जोड़ा गया है। इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में उसे मजबूत होने के लिए छोड़ा गया है। शीघ्र ही नाले में बह रहे सीवर को लाइन से जोड़ा जाएगा। - आनंद मिश्रवाण, सहायक अभियंता, नगर निगम ऋषिकेश